क्या वजह है जो ट्रक के पीछे ‘Horn OK Please’ लिखा रहता? यहां खुल गया राज…

Horn OK Please : आपने कई बार सड़क पर चलते हुए ट्रकों के पीछे देखा होगा कि शायरी और स्लोगन लिखे होते है। लेकिन आपने अधिकतर ट्रकों पर ‘हॉर्न ओके प्लीज’ भी लिखा हुआ देखा होगा। ये लाइन बहुत फेमस है और बॉलीवुड फिल्मों में भी कई बार सुनने को मिलता है।

वैसे तो ये लाइन लिखना जरूरी नहीं है फिर भी बहुत से ट्रकों पर ये देखने को मिलती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि आखिर इस लाइन को लिखने के पीछे क्या कारण है?

क्या है इसका मतलब

ट्रकों के पीछे ‘Horn OK Please’ लिखा हुआ है तो जिसे सामान्य मतलब यह होता है कि ओवरटेक करने से पहले हॉर्न जरूर दें। ट्रक साइज में बड़े होते है और भारी होते है जिन्हें एकदम से मोड़ा नहीं जा सकता है। इसलिए ओवरटेक करने से पहले आपको हॉर्न जरूर देना चाहिए। इससे ट्रक चला रहे ड्राइवर को पता चल जाता है कि पीछे से कोई गाड़ी आगे आना चाहती है।

लेकिन ‘OK’ क्यों लिखा जाता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

‘हॉर्न ओके प्लीज’ में OK लिखने के पीछे कई कारण बताए जाते हैं। जिसमें दूसरे विश्व युद्ध के दौरान डीजल की कमी होने पर ट्रक केरोसिन से चलते थे और कंटेनर में भी केरोसिन रखा जाता था, जो बहुत जवलनशील होता था। इसलिए पीछे से आ रही गाड़ियों को सावधान करने के लिए ट्रक के पीछे OK यानि On Kerosine (ऑन केरोसिन) लिखवा दिया जाता था।

ये है एक और कारण

इसमें एक कारण ये भी बताया जाता है जब पुराने जमाने में अधिकतर सड़कें संकरी हुआ करती थी और गाड़ियों को ओवरटेक करने के लिए बहुत कम जगह हुआ करती थी। ऐसे में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बड़े ट्रकों के पीछे ‘Horn OK Please’ लिखा दिया जाता था। जिसे पीछे चल रहे वाहन को आगे निकलने का संकेत देने के लिए ट्रक ड्राइवर जलाता था। इससे पीछे चल रहे वाहनों को ओवरटेकिंग में सुविधा होती थी।