iVOOMi Jeet X ZE Electric Scooter : अब iVOOMi ने अपने Jeet X ZE का नया वेरिएन्ट लॉन्च किया है जिसमें 3 kWh की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में ये आपको 170 किलोमीटर की रेंज देगा। ये आपको 99,999 रुपये में मिल जायेगा जो इसकी एक्स शोरूम प्राइस है। ये अब राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे शहरों में कंपनी की डीलरशिप पर स्थानीय रजिस्ट्रेशन के साथ मिलेगा।
मिलेंगे ये फीचर्स
iVOOMi Jeet X ZE के नए वेरिएन्ट में आपको मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेगा जिसमें आपको स्मार्ट स्पीडोमीटर के साथ कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न इंडिकेटर, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, SOC अलर्ट, ट्रिप डाटा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा बैटरी की चार्जिंग परसेंटेज डिटेल भी मिलेगी।
3 राइडिंग मोड़
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh की बैटरी और 170 किमी रेंज मिलेगी। ये रेंज आपको इको मोड़ में मिलती है। जबकि इसके राइडर मोड़ में आपको 140 किमी रेंज मिलेगी। इसके अलावा स्पीड मोड़ में आपको 130 किमी की रेंज मिलेगी। इसमें 63 kmph की टॉप स्पीड और बैटरी के साथ 5 साल की वारंटी मिलती है।