ओह तेरी! मात्र ₹6,911 की मंथली EMI पर मिल जाएगी Jawa की ये बाइक, लुक देख हो जाएंगे फिदा..

Jawa Perak EMI Plan : जावा मोटर की जावा पेराक मोटरसाइकिल (Jawa Perak Motorcycle) युवाओं के खासकर पसंद की जानें वाली बाइक में से एक है. इस बाइक की कीमत 2.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है और इसे आप एक वेरिएंट स्टैंडर्ड के साथ सिंगल टोन स्टेल्थ और नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. अगर ऑफिस भाई को खरीदने का मन बना चुके हैं.

लेकिन बजट को लेकर किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार दिए गए फाइनेंस प्लान के मुताबिक आज विशेष 6,911 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Jawa Perak के मजबूत इंजन व ट्रांसमिशन

Jawa की इस क्रूज़र बाइक में 334cc लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन लैस किया गया है जो 29.9PS की पावर और 30NM का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स 13.2 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी के साथ ये बाइक आती है।

Jawa Perak के सस्पेंशन व ब्रेक्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं Jawa Perak बाइक में आगे की तरफ 35 mm टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक फोर्क और पीछे की तरफ इसमें 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं. रही बात ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे की तरफ 280mm और 240mm डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

फीचर भी बेजोड़

जावा पेराक मोटरसाइकिल में पास स्विच, ट्विन एग्ज़हॉस्ट, ड्यूल चैनल एबीएस, एनालॉग व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,लो बैटरी इंडिकेटर, एनालॉग फ्यूल गॉज, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.