Car Damage : अक्सर देखा जाता है कि लोग जल्दी बाजार जाते हैं या भीड़ भाड़ वाली जगह जाते हैं तो पार्किंग को लेकर हमेशा ही परेशानी देखने को मिलती है। उस जगह पार्किंग उपलब्ध न होने के कारण लोगों को अपनी गाड़ी नो पार्किंग (No Parking) में खड़ी करनी पड़ती है।
इसलिए नो पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ी को कई बार ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) वाले उठा कर ले जाते हैं। कई बार नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर लोगों से जुर्माना भी लिया जाता है। कई बार गाड़ी टो करते हुए या उसे उठाते समय गाड़ी डैमेज (Car Damage) जो जाती है या इस पर डेंट पड़ जाता है।
गाड़ी डैमेज होने पर क्या करें : अगर आपकी गाड़ी नो पार्किंग एरिया से ट्रैफिक पुलिस वाले उठा कर ले जाते हैं और इस दौरान अपनी गाड़ी डैमेज (Car Damage) हो जाती है तो क्या इसकी भरपाई ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) करेगी? आइये आपको बताते है कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो गाड़ी के मालिक को इसका नुकसान उठाना पड़ता है।
कौन करेगा इसका भुगतान : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नो पार्किंग एरिया (No Parking) से गाड़ी उठते समय अगर इसमें कोई डेंट या डैमेज (Car Damage) होता है तो इसकी भरपाई गाड़ी उठाने वाली कंपनी या पुलिस करती है।
दूसरी तरफ गाड़ी उठाने पर हुए नुकसान को गाड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) के हिसाब से कवर मिलेगा या नहीं यह भी तय किया जाता है। अगर इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा आपकी गाड़ी के नुकसान की भरपाई नहीं की जाती है तो आप इसकी अपील कोर्ट में कर सकते हैं।
गाड़ी के नुकसान की भरपाई : कानूनी रूप से नो पार्किंग एरिया (No Parking) में गाड़ी खड़ी करना बिल्कुल गलत है लेकिन फिर भी अगर गाड़ी उठते समय इसमें कोई डैमेज (Car Damage) हो जाता है तो इसका मुआवजा गाड़ी उठाने वाली कंपनी से लिया जाता है। इस तरह आप अपने नुकसान का मुआवजा ले सकते हैं। मुआवजा पाने के लिए आपको नुकसान का ठोस सबूत साबित करना होगा जैसे कि कुछ तस्वीरें वीडियो या गवाहों के बयान आदि।