Hyundai पेश की 452Km की रेंज वाली ये धाकड़ Electric Car, बस इतनी है कीमत…

Hyundai Kona Electric : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण कई लोगों ने कार चलना ही बंद कर दिया है उन्हीं लोगों के लिए आई है यह शानदार इलेक्ट्रिक कार जो सिर्फ काम टाइम में ज्यादा से ज्यादा रेंज कवर कर सकती है ताकि कार को बार-बार चार्ज न करना पड़े और कीमत भी ज्यादा नहीं है। आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Hyundai Kona Electric कार के बारे में बताएंगे। जो एडवांस्ड फीचर के साथ मार्केट में ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है।

Hyundai Kona Electric  के फीचर्स 

Hyundai Kona Electric के साथ 1 इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। Hyundai Kona Electric 5 सीटर है और लम्बाई 4180 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1800 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2600 (मिलीमीटर) है।

Hyundai Kona Electric  का  Charging Time और रेंज 

Hyundai Kona Electric का चार्जिंग टाइम 57 Minutes है और एक बार चार्ज होने पर यह 452 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Hyundai Kona Electric की कीमत और मोटर पावर 

इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 23.84 – 24.03  Lakh (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर 134.1 BHP है।