युवाओं की दिलो की धड़कन बनी ये E-Bike, मिनट में चार्ज होने पर चलेगी 110Km, जानें- कीमत..

Aeroride Bravo Bike : मौजूदा समय में हर कोई पेट्रोल वाली बाइक से परेशान है, क्योंकि महंगे तेल के दामों से जेब पर सीधा असर पड़ा रहा है, इसीलिए आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बेहद सस्ते इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे।

इस जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात कर रहे है इससे अच्छी और किफायती बाजार में कोई भी इलेक्ट्रिक बाइक अभी तक नहीं बनी है, बड़ी-बड़ी कंपनियां इस बाइक का मुकाबला नहीं कर पा रही है। इस खबर में हम इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत, फीचर्स, चार्जिंग टाइम, रेंज और डिजाइन के बारे में जानेंगे।

Aeroride Bravo बाइक के फीचर्स

Aeroride Bravo 3 kW PMS Motor मोटर द्वारा संचालित है। एरोराइड ब्रावोको अपनी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने के लिए लगता है। Aeroride Bravo की कीमत रु 1.59 लाख से शुरू होती है । यह दो वेरिएंट, एसटीडी और एनएम में उपलब्ध है।

Aeroride Bravo बाइक का Charging Time और रेंज 

Aeroride Bravo का चार्जिंग टाइम 3 hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 90-110 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Aeroride Bravo बाइक की कीमत और मोटर पावर 

इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 1.20 लाख (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर 3 kW है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now