Hyundai Kona Electric Car Discount : Hyundai कंपनी ने अब अपनी आधिकारिक वेबसाइट से Kona Electric Car को डिलिस्टेड कर दिया है। लेकिन आप कंपनी इसके बचे हुए स्टॉक को खत्म करना चाहती है और ग्राहकों के पास यह सबसे अच्छा मौका है।
दरअसल, कंपनी अब अपनी Hyundai Kona EV के बचे हुए स्टॉक पर करीब 2 लाख रुपए की छूट दे रही है। आपको बता दे इससे पहले मई के महीने में इस पर 4 लाख, जून के महीने में 3 लाख और अब जुलाई के महीने में 2 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Kona EV भारतीय बाजार में Hyundai कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है। जिसे 2019 में लॉन्चिंग के बाद अब तक किसी तरह से अपडेट नहीं किया गया है। अब लाखों रुपये कैश डिस्काउंट देने पर भी इसकी बिक्री नहीं बढ़ रही है। आइये आपको बताते है इसकी कीमत, बैटरी, रेंज और फीचर्स की पूरी जानकारी……
बैटरी और रेंज
Hyundai Kona EV में आपको 48.4 kWh और 65.4 kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा रहे है। कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज में ये मॉडल आपको 490 किमी की WLTP रेंज देता है।
कैसे है फीचर्स
Hyundai Kona EV में आपको 12.3 इंच ड्यूल टच स्क्रीन डैशबोर्ड, LED लाइट, ADAS, इलेक्ट्रॉनिक गियर सेलेक्टर, हाई बीम असिस्ट, की लेस एंट्री, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट, OTA अपडेट्स, पावर टेल गेट, हेड्स अप डिस्प्ले, ब्लाइंड स्पॉट कॉलीजन अवॉयडेंस असिस्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आदि फीचर्स दिए गए है।
कितनी है कीमत
अगर हम Hyundai Kona EV की शुरुआती कीमत की बात करे तो ये 23.84 लाख रुपये है। आपको इस समय Kona EV पर 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहाँ तक कि मई और जून में बंपर डिस्काउंट के बाद भी इसकी एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई थी।