Hyundai Grand i10 Nios : भारतीय बाजार में अब नई Hyundai Grand i10 Nios को लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है। अगर आप भी इसके बेस वेरिएन्ट Era को खरीदने का मन बना रहे है तो मात्र 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर इसे घर ला सकते है। आइये आपको बताते है कि इसके बाद आपको हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी?
कितनी है कीमत
Hyundai Grand i10 Nios के बेस वेरिएन्ट Era की एक्स शोरूम प्राइस 5,92,300 रुपये है। अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते है तो आपको RTO और इंश्योरेंस के क्रमशः 31,000 रुपये और 33,000 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे। इसके अलावा फास्टैग के लिए भी 500 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे। इसके बाद इसकी ऑन रोड़ प्राइस 6.57 लाख रुपये हो जाती है।
कितने रुपये देनी होगी EMI
अगर आप इस कार को खरीदने के लिए 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 7 साल की अवधि में हर महीने 7,353 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी।
कितनी महंगी पड़ी कार
अगर आप इसे खरीदने के लिए 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है और बाकी रकम आपको 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 7 साल में मंथली 7,353 रुपये की EMI देकर चुकाते है तो आपको 1.60 लाख रुपये ब्याज के देने होंगे। इस तरह ये कार आपको फाइनेंस पर 8.17 लाख रुपये की पड़ेगी।