बाइक खरीदने से पहले जान लें BHP-HP में अंतर, आयेगा बड़े काम

HP Vs BHP : बाइक खरीदते समय लोग अक्सर कई खास बातों पर गौर करते हैं. जैसे कि बाइक का मॉडल, फीचर्स, एवरेज, उसकी इंजन क्षमता जैसी तमाम चीजें शामिल होती है. हालांकि, इनमें सबसे अधिक फोकस लोगों का बाइक की ताकत पर होता है. ऐसे में कंपनियां अलग-अलग बाइक मॉडल्स को अलग-अलग HP और BHP पावर के साथ मार्केट में रोल आउट करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं की BHP और HP में क्या अंतर होता है और कौन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है? अगर नहीं तो आइए आज इसे विस्तार से समझते हैं..

दरअसल, आज जब कोई व्यक्ति मार्केट में बाइक खरीदने जाता है तो उसे बता दिया जाता है कि बाइक कितने एचपी और बीएचपी पावर की है. लेकिन हकीकत ये है कि BHP को Brake Horsepower के नाम से और HP को Horsepower के नाम से जाना जाता है. जिसकी जानकारी लोगों को नहीं होती है और लोगों को HP और BHP को लेकर कन्फ्यूजन बना रहता है.

क्या होता है BHP का अर्थ?

बता दें कि, BHP को ब्रेक हॉर्सपावर (Brake Horsepower) के नाम से जाना जाता है जो इंजन से निकलने वाली ताकत को गाड़ी के टायरों तक पहुंचना है, यही वजह है कि सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों के टायर में पहुंचने वाला बल तेजी से काम करता है और गाड़ी अपनी रफ्तार से सड़कों पर दौड़ती है. वहीं इसे गणित भाषा में समझे तो 1HP का मतलब 0.99BHP होता है. हालांकि, ये सब ऑटोमेटिक प्रोसीजर है और इसमें बाइक कंपनियां किसी तरह का कोई गड़बड़ी नहीं कर सकती है.

क्या होता है Horsepower (HP)?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं एचपी को Horsepower के नाम से जाना जाता है. इसका काम हमेशा इंजन की ताकत का माप करना होता है, यही वजह है कि स्टीम इंजन और उसके खोजकर्ता James Watt. 1760 में जब इंजन का निर्माण किया तो इसे ताकत मापने का नाम दे दिया था. वहीं अगर इसे और सरल भाषा में समझे तो आज की तारीख में यही काम Dynamomter कर रहा है, इस मशीन को इंजन से जोड़ा जाता है जो ताकत को एचपी में दर्शाती है. इसका अर्थ है कि एक इंजन जितनी ताकत जनरेट करता है उसे एचपी में जोड़ा जाता है.

Leave a Comment