Car Insurance : कार चोरी होने पर कैसे मिलेगा इंश्योरेंस का पूरा पैसा? जानिए- विस्तार से…

Return To Invoice Cover : आजकल कार चोरी होने की घटनाएं भी काफी ज्यादा सामने आ रही है और इसलिए कार लेते ही लोग इसका इंश्योरेंस भी करवा देते हैं। ताकि कार एक्सीडेंट होने पर उसका कवर मिल सके।

आपको बता दे कि आपकी कार चोरी होने पर भी इंश्योरेंस कंपनी आपको पूरा पैसा देती है। इसके लिए कार की इंश्योरेंस पॉलिसी में आपको रिटर्न टू इनवॉइस कवर ऐड करना होगा। आइये जानते है क्या है Return-to-Invoice और कैसे ये करता है काम?

RTI या रिटर्न-टू- इनवॉइस कवर क्या है

बता दें कि RTI या रिटर्न टू इनवॉइस कवर एक तरह का ऐड ऑन कवर है जो कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान में दिया जाता है। इस कवर में अगर आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है या उसमे कोई खराबी आ गई जिसे ठीक नहीं किया जा सकता है तो आपको पिछली इनवॉइस की पूरी रकम मिल जाएगी।

कौन ले सकता है RTI इंश्योरेंस कवर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RTI नई कारों पर ही दिया जाता है। कार के नॉर्मल इंश्योरेंस कवर में आपके क्लेम की अधिकतम राशि IDV पर निर्धारित करती है। जबकि RTI एक ऐड ऑन ऑप्शन है जो कार की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू और इनवॉइस कीमत के बीच के डिफरेंस को खत्म कर देता है। इसके साथ ही हर साल डेप्रिसिसिएशन के कारण कार की IDV उसकी इनवॉइस से कम हो जाती है।

इसका मतलब है कि आपने जिस कीमत में कार खरीदी थी, उसमे डेप्रिसिएशन नहीं जोड़ा जाता यानी RTI में आपको कार की ऑन रोड़ प्राइस मिलती है।

ये कवर कब होता है लागू

RTI में आप छोटी-मोटी खरोंच, विंडशिल्ड चटकने, रिपेयर बिल आदि पर क्लेम नहीं कर सकते है। RTI में आपकी गाड़ी चोरी होने या इसके ठीक नहीं होने पर आपको पूरा क्लेम दिया जाता है।