एक कार को बेचने पर ‘शोरूम वालों’ को कितनी कमाई होती है? आज यहां जान लीजिए…

Profit on Each Car : हम लोग दुकान पर जब भी कोई सामान खरीदने जाते हैं तो दुकानदार उसमें से अपना प्रॉफिट कमाना चाहता है। इसलिए वह सामान की असली कीमत में कुछ कीमत और जोड़ देता है। इसी तरह कार की वास्तविक कीमत और ऑन रोड प्राइस में भी अंतर होता है। कार डीलर्स इन कारों पर मुनाफा कमाते है। जबकि अलग-अलग ब्रांड की कारों पर प्रॉफिट भी अलग होता है।

कार डीलर्स को मिलता है कितना प्रॉफिट?

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (FADA) द्वारा इस विषय पर एक सर्वे भी किया जा चुका है जिसके अनुसार एक कार पर कार डीलर्स को 5 फीसदी मुनाफा मिलता है। FADA द्वारा किए गए इस सर्वे के अनुसार एक कार पर ये मार्जिन 2.9% से 7.49% तक होता है।

10 लाख की कार पर कितना मुनाफा

मान लेते है कि एक कार की एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये है और डीलर ने उस कार पर 5 फीसदी मार्जिन रखा है तो कार डीलर को 10 लाख रुपये की कार पर 50,000 रुपये का फायदा होगा।इसके अलावा कार खरीदने पर उससे जुड़े हुए टैक्स भी आदमी को चुकाने पड़ते हैं। इसके अलावा गाड़ी के इंश्योरेंस और बाकी कामों में भी खरीदार के कुछ एक्सट्रा पैसे लग जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस डीलरशिप में मिलता है ज्यादा प्रॉफिट

FADA की एक रिपोर्ट के अनुसार Maruti और MG ब्रांड की कारों पर डीलर को ज्यादा मुनाफा होता है। ये दोनों कंपनियां ही डीलर को 5 फीसदी या उससे ज्यादा मार्जिन एक कार पर देती है। ब्रांड के अलावा अलग-अलग इलाकों में मार्जिन बबदल भी सकता है।