FASTag Replacement Charge : आजकल जिन लोगों के पास भी फोर व्हीलर है उन्हें टोल प्लाजा पर FASTag से टोल टैक्स देना पड़ता है। लेकिन कई बार देखा गया है कि गाड़ी पर लगा हुआ FASTag स्टीकर स्टीकर खराब हो जाता है। ऐसे में इसको बदलवाने के लिए क्या करना पड़ता है आज इसी बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है।
भारत में अब हर टोल प्लाजा पर FASTag से ही टोल टैक्स का भुगतान स्वीकार किया जाता है। लेकिन अगर आपके पास FASTag नहीं है तो आपको दोगुना टोल देना होगा। लेकिन कई बार किसी कारण से गाड़ी पर लगा फास्टैग स्टीकर खराब हो जाता है। ऐसे में इसे बदलवाना पड़ता है।
इसके लिए आपको उस बैंक से बात करनी होगी जिससे आपने फास्टैग लगवाया था। इसके लिए आपको कुछ फीस भी चुकानी होती है। सामान्य तौर पर अगर आपका फास्टैग फट गया है, किसी तरह डैमेज हो गया है, तो ऐसे में आपको फास्टैग रिप्लेसमेंट के लिए 100 रुपये देने होते हैं।
वहीं अगर आपका वाहन चोरी हो जाता है या गाड़ी का शीशा टूटने पर फास्टैग खराब हो जाता है तो फिर आपको फास्टैग बदलने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा।