Honda Amaze Car : होंडा अमेज सेडान तीन वेरिएंट E, S और Vx में उपलब्ध है और कंपनी ने इसका एलिट एडिशन भी पेश किया है जो टॉप मॉडल वीएक्स पर आधारित है. वहीं इसमें 5 सीट सीटिग कैपेसिटी के अलावा पांच कलर ऑप्शन रेडिएंट रेड मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मिटिओरॉइड ग्रे मेटैलिक और लूनर सिल्वर मेटेलिक भी मिल जाता है.
प्राइस और डील
होंडा अमेज की कीमत 7.20 लाख रुपये से लेकर 9.96 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. लेकिन अगर आप इसे मंथली ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आप कार देखो की वेबसाइट के अनुसार 18,164 रुपए हर महीने खर्च घर ला सकते है.
इंजन और माइलेज
होंडा अमेज में दो इंजन ऑप्शन एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का आउटपुट और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 100 पीएस पर 200 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि इसके अलावा इसमें इंजन के साथ सीवीटी ऑप्शनल मिल जाता है. रही बात माइलेज की तो इसे आप प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 18किलोमीटर तक चला सकेंगे.
फीचर और सेफ्टी फीचर्स
वहीं इस 5 सीटर सेडान कार में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 15-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी फॉग लैंप्स, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी) के अलावा पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और रियर पार्किंग सेंसर्स मिलते हैं.