Royal Enfield Himalayan Mileage : भारतीय बाजार में वैसे तो कई सारी बाइक्स उपलब्ध है। परंतु, Royal Enfield की बाइक का अपना अलग ही रुतबा है। युवाओं द्वारा रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल को बेहद ज्यादा पसंद किया जाता है। दरअसल, इन मोटरसाइकिल में दमदार इंजन मिलता है जो कि अपने सेगमेंट में सबसे ऊपर है।
वही, कंपनी ने पिछले साल Royal Enfield Himalayan 450 ऑफ रोडिंग टूटर मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। जिसे विशेष तौर पर चट्टान और पथरीले रास्तों पर चलने के लिए तैयार किया गया है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको इसके स्पेसिफिकेशंस फीचर्स से लेकर माइलेज आदि के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
Royal Enfield Himalayan 450 में आपको नया लिक्विड कूल्ड 425 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 5000 RPM पर 40Nm का टॉर्क तथा 8000 RPM पर 40bhp की पावर जेनरेट करता है। इस बाइक को स्लीप एंड असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा गया है।
जानकारी के लिए बता दे कि Himalayan 450 का इंजन का वजन पुराने LS 411 मोटर से लगभग 10 किलोग्राम तक कम है। हाल ही में बाइक वाले ने इस मोटरसाइकिल का टेस्ट किया जिसमें उन्होंने बाइक को सभी प्रकार की कंडीशन में चलाया। जिसमे ओपन फ्रीवे और शहर इत्यादि शामिल थे। इस दौरान इस बाइक ने ओवरऑल 30.85 kmpl का माइलेज दिया। बता दे कि इस मोटरसाइकिल में आपको 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यानी यदि आप एक बार फुल टैंक कर लेते हैं तो फिर इस मोटरसाइकिल को 520 किलोमीटर तक चला सकते हैं
Royal Enfield की इस बाइक में आपको सर्कुलर 4 इंच TFT डैश भी मिलता है जिसे आप ब्लूटूथ के माध्यम से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप गूगल मैप भी देख सकते हैं। बांए स्विच क्यूब पर जॉयस्टिक के माध्यम से आप म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल भी कर सकते हैं। यह राइड बाय वायर वाली पहली रॉयल एनफील्ड की बाइक है तथा इसमें आपको दो राईडिंग मोड इको और परफॉर्मेंस मिलते हैं।
Royal Enfield की पिछली बाइक की तरह इसमें आपको व्हील का साइज 21 इंच फ्रंट, 17 इंच रियर मिलता है। कंपनी ने बाइक के टायर को भी हिमालयन के लिए डिजाइन किया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट में आपको 320mm का डिस्क ब्रेक तथा रियर में 270mm का डिस्क ब्रेक मिल जाता है।
कलर ऑप्शन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल को पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है जिसमें स्लेट हिमालयन साल्ट, काजा ब्राउन, कामेट व्हाइट, हैनले ब्लैक और स्लेट पॉपी ब्लू शामिल है। इस बाइक को चार वेरिएंट में पेश किया गया है जिस में पास, बेस, समिट और हैनले ब्लैक शामिल है। इसके बेस मॉडल की कीमत 2.85 लाख एक्स शोरूम है तो वहीं इसके पास की कीमत 2.90 लाख रुपए, समिट की 2.93 लाख और हैनले ब्लैक की कीमत 2.98 लाख रुपए रखी गई है।