Electric Vehicle Discount : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle ) की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. क्योंकि पिछले 2 सालों से लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमत से लोग तंग आ चुके हैं.
ऐसे में लोग अपने लिए एक ऐसे वाहन की तलाश कर रहे हैं जो कम से कम खर्चे में अधिक से अधिक दूरी तय कर सके. इस स्थिति में लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन एक वरदान के रूप में सामने आए. हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) को खरीदने के लिए लोगों को पेट्रोल डीजल वाहनों के मुकाबले अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है.
वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार में लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और सब्सिडी भी ऑफर कर रही है. वहीं अगर आप अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) खरीदने का प्लान बना रहे हैं.
तो सरकार द्वारा मिल रही सब्सिडी का लाभ आप उठा सकते हैं. इसके बारे में बेहद कम लोगों को ही जानकारी है तो आइए आज जान लेते हैं कि सरकार नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर कितना सब्सिडी दे रही है.
FAME-1 और FAME-2 चलाई जा रही स्कीम
बता दें कि, सरकार द्वारा लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को बढ़ावा देने के लिए लोगों के लिए FAME-1 स्कीम शुरू की गई ताकि लोग अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीद सकें और इस स्कीम के तहत लोगों को वाहनों की खरीद पर सब्सिडी भी दिया जा रहा था.
लेकिन इस स्कीम के खत्म होने के बाद सरकार दोबारा से FAME-2 शुरू करती है. हालांकि, इस स्कीम की आखिरी तिथि 31 मार्च 2024 तक की गई है. लेकिन उसके बाद पर किया जाएगा कि इस स्कीम को और आगे बढ़ाना है या नहीं.
इतनी मिलती है छूट ?
दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) पर मिलने वाली सब्सिडी किलोवॉट के अनुसार तय की जाती है. क्योंकि इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन की खरीद पर भारत सरकार “फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स “FAME-2” के तहत सरकार लोगों को 50% तक की छूट देती है. उदाहरण के तौर पर 3kwh का वहान खरीदने पर 45 हजार रुपए की छूट मिलती थी लेकिन अब ये रकम घटाकर 30 हजार रुपए कर दी गई है.