Honda पेश की दुनिया की पहली एयरबैग वाली Bike, कीमत भी जान लीजिए…

Honda Goldwing : अब तक आपने एयरबैग वाली कार ही देखी होगी लेकिन अब होंडा कंपनी ने दुनिया की पहली एयरबैग वाली बाइक भी बना दी है। एक्सीडेंट होने पर बाइक में लगा ये एयरबैग किसी कार के एयरबैग की तरह खुल जाएगा और आपको चोटिल होने से बचाएगा।

आपको बता दें कि कंपनी की इस प्रीमियम मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस करीब 44.51 लाख रुपये है। जबकि ये Toyota Fortuner (38.38 लाख रुपये) से महंगी है। आइये जानते है इसमें क्या है खास?

इंजन और पावर

Honda कंपनी की इस बाइक का नाम Goldwing है जिसमें आपको 1833cc का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक 24 वॉल्व SOHC फ्लैट 6 इंजन दिया गया है। इसे 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये इंजन अधिकतम 93 kW की पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। 390 किलो वजनी इस बाइक में आपको 21.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

क्या मिलेंगे फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda Goldwing में आपको 7 इंच कलर TFT स्क्रीन, इलेक्ट्रिकल विंडशील्ड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुल LED लाइटिंग सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक स्पीकर, एक एयरबैग, 2 USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट आदि मिलते है।

अन्य फीचर्स और जानकारी

Honda Goldwing में सिंगल एयरबैग है जो फ्यूल टैंक की जगह लगाया गया है। जबकि इसमें फ्यूल टैंक आपको सीट के नीचे मिलता है। इसमें आपको बाइक के लेफ्ट और राइट के अलावा टॉप पर स्टोरेज बॉक्स दिए गए है। पीछे बैठने वाले को कैप्टेन सीट मिलती है। जबकि एक्सीडेंट होने पर सामने से एयरबैग खुल जाता है और राइडर सामने टकराने से बच जाता है।