शोरूम से दनादन बिक रही 415Km की रेंज वाली TATA की ये सस्ती E-Car, कीमत इतनी है…

Tata Punch EV : हाल ही में भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स की Punch EV को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। अब ये कार भर में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारों में शामिल हो चुकी है। इस इलेक्ट्रिक SUV का क्रैश टेस्ट अप्रैल 2024 में किया गया था।

इसके अलावा ये मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली EV SUV भी रही है और अब इसकी बिक्री में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। इससे पहले Tata Harrier, Tata Safari, Tata Nexon EV को भी भारत NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

Punch EV की BNCAP रिपोर्ट

BNCAP के दौरान एडल्ट सेफ्टी में Punch EV ने 32 में से 31.46 पॉइंट हासिल किए है। जबकि फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 पॉइंट मिले है और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल टेस्ट में 16 में से 15.6 पॉइंट मिले है। इसके अलावा चाइल्ड ओक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 45 पॉइंट, डायनेमिक टेस्टिंग में 24 में में 23.95, चाइल्ड सीट रेस्ट्रेट में 12 में से 12, व्हीकल असिसमेंट में 13 में से 9 पॉइंट मिले है।

Tata Punch बैटरी और रेंज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Punch में आपको 25 kWh और 35 kWh के बैटरी पैक दिए जा रहे है जो क्रमशः 315 किमी और 415 किमी रेंज देते है।

क्या मिलेंगे फीचर्स

Tata Punch EV में आपको लेदर सीट्स, डिजिटल इंट्रूमेंट कलस्टर, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। इसके अलावाला सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

कितनी है कीमत

अगर, Tata Punch EV की कीमत के बारे में बात करें तो ये 10.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम)से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।