Honda Shine Vs Honda SP 125 : अगर आप अपने लिए भारतीय बाइक बाजार में मौजूद होंडा कंपनी की एक बेहतर माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए दो ऐसी बाइक ऑप्शन लेकर आए हैं जो अपनी बेहतर माइलेज और खासियत के लिए पसंद की जाती हैं. जिसमें Honda Shine और Honda SP 125 शामिल है. आइए आज इन दोनों बाइक्स के बारे में और विस्तार से जानते हैं…
इंजन के लिहाज से कौन बेहतर
Honda Shine इस बाइक में 123.94cc 4-स्ट्रोक si इंजन दिया गया है जो 10.7PS की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है.जबकि Honda SP 125 बाइक में 123.94cc 4-स्ट्रोक Si इंजन दिया गया है जो 10.8 पीएस की पावर और 10.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दोनों बाइक्स
5-स्पीड गियरबॉक्स और मल्टी प्लेट वेट क्लच के साथ आता है.
फीचर्स भी हैं बेहतर
फीचर्स के मामले में Honda Shine 2-व्हीलर में एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, ईएसपी टेक्नोलॉजी, साइड स्टैंडर्ड इंजन कट ऑफ, सीबीएस के साथ इक्वलाइज़र, न्यू एरो टाइप फ्यूल कैप, डीसी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम एंड पासिंग स्विच, बोल्ड फ्रंट वाइज़र, जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं.
जबकि, Honda SP 125 मोटरसाइकिल में एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, टेललैंप के साथ बोल्ड रियर स्टेंस, ईएसपी, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम एंड पासिंग स्विच, फुल डिजिटल मीटर, ऐजी ग्राफ़िक्स के साथ डायनामिक टैंक डिज़ाइन, प्रीमियम क्रोम मफलर कवर, स्पोर्टी स्प्लिट अलॉय व्हील्स, सीबीएस के साथ इक्वलाइज़र, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, शार्प एलईडी डीसी हेडलैंप, जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कीमत में कौन है बेस्ट?
कीमत के मामले में Honda Shine को 79,800 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 83,800 रुपए एक्स शोरूम है. वहीं Honda SP 125 बाइक को 85,688 रुपए एक्स शोरूम से 90,238 रुपए एक्स शोरूम है. इस हिसाब से होंडा शाइन कीमत के मामले में बेहतर है.