Honda Shine 100 Finance : भारत में काफी सारे लोग हैं जो टू व्हीलर पसंद करते हैं और ये उनकी जरूरत भी है। देश में प्रमुख टू व्हीलर निर्माता कंपनी Honda अपनी Shine 100 की बिक्री करती है। इस बाइक में आपको शानदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज मिलता है। अगर आप भी Honda Shine को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मात्र 10,000 रुपये का डाउन पेमेंट देकर इसे घर ला सकते हैं। आइये जानते है इसकी फाइनेंस डिटेल……
क्या है ऑन रोड़ कीमत
आपको बता दें, Honda Shine 100 की एक्स शोरूम प्राइस 64,900 रुपये है जिसे आप राजधानी दिल्ली में खरीदते है तो आपको 5,722 रुपये RTO और 5,732 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इस तरह इस बाइक की ऑन रोड़ प्राइस 77,249 रुपये हो जाती है।
कितने रुपये देनी होगी EMI
अगर आप इसे खरीदने के लिए 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो आपको बाकी रकम 10% सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगले 2 साल में मंथली 3,362 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी। इस तरह आपको इस बाइक पर 13,439 रुपये ब्याज के देने होंगे और ये बाइक आपको 90,688 रुपये में पड़ेगी।
इंजन और माइलेज
बाइक में 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 7.38PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक है और ये बाइक आपको 55 kmpl का माइलेज देती है।
बाइक के फीचर्स
Honda Shine 100 में अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, आगे की तरफ 130 मिमी ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ 110 मिमी ड्रम ब्रेक, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑल-एनालॉग, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और टेल-टेल लाइट सहित बेसिक रीडआउट दिया गया है।