Aprilia SXR 160 Scooter : अगर आप अपनी बहन को इस रक्षाबंधन एक स्कूटी गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कम है. तो ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा ही खास सफल लेकर आए हैं.
जहां से आप केवल 4,822 रुपए हर महीने की खर्चे पर लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली Aprilia SXR 160 Scooter को खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं. दरअसल, ये खास ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट मिल जायेगा.
स्कूटर के मजबूत इंजन और माइलेज
Aprilia SXR 160 Scooter के इंजन sr नजर डालते हैं तो इसमें 160.03 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक,SOHC 3 valve जोड़ा गया है जो 11.09 पीएस की पावर और 12.13 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके बावजूद माइलेज की बात करें तो कंपनी द्वारा किए गए दावे के अनुसार इसे लगभग 35केएम तक चला सकते हैं.
देखें खास फीचर्स
रही बात फीचर्स की तो इस स्कूटर में सिंगल चैनल एबीएस, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, इसके अलावा इस स्कूटर को 5 साल की वारंटी या फिर 60,000km तक की वारंटी पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा हेडलाइट एलईडी, टेललाइट एलईडी, मोड़ संकेत लैंप एलईडी दिया गया है.
कीमत भी आम लोगों की बजट का
वहीं अगर इस स्कूटर के कीमत की बात करें तो इसे आप 1.44 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आप ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं