Honda Livo : Honda कंपनी की बाइक में आपको कई सारे कलर ऑप्शन और आकर्षक डिजाइन मिल जाता है। इसके साथ ही आपको बेहतर माइलेज वाली बाइक भी मिल जाती है। कंपनी हाई पिकअप वाली बाइक आपको ऑफर करती है जिसमें न्यू जेनरेशन Honda Livo भी शामिल है। आइये बताते है इसकी कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में पूरी जानकारी…..
इंजन और पावर
Honda Livo में 109.51 cc का दमदार इंजन दिया जाता है जो 8.6 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जो लंबी राइड की चिंता को दूर करता है। ये बाइक आपको 60 kmpl का शानदार माइलेज भी देने में सक्षम है।
फीचर्स और स्पेशफिकेशन
Honda Livo में डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों ऑप्शन के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा डिजिटल कंसोल, सिंगल पीस सीट, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत और मुकाबला
Honda Livo की एक्स शोरूम प्राइस 78,500 रुपये से शुरू होती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hero Passion X Pro और TVS Victor स्वागत होता है।