Hero Glamour : मात्र ₹20,000 में मिल रही हीरो ग्लैमर, देखें- क्या है ऑफर!

Used Hero Glamour : अगर आप अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं. जो बेहतर कंडीशन में हो और माइलेज भी अधिक हो, कीमत आपके बजट में हो तो आज हम आपके लिए 2 ऐसी बाइक लेकर आये हैं जो कम से कम कीमत में लिस्ट की गई है. जिसके बारे में आगे हम बात करने वाले हैं.

Hero Honda Glamour

ये बाइक बाइक देखो की वेबसाइट पर लिस्ट की है जहां से इसे देख सकते हैं, Hero Honda Glamour 2009 मॉडल बाइक है जिसे अभी कुल 5,000km तक चलाया जा चुका है और इसका लोकेशन चंडीगढ़ है. वहीं कीमत 20 हजार रुपए तय किया गया है और ये बाइक 124.7 cc इंजन से लैस है जो 9.0 Ps की पॉवर और 10.35Nm का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इस बाइक को आप 1 लीटर पेट्रोल में 60km तक चला सकते हैं.

Hero Honda Cbz Xtreme Self Start

इस बाइक को भी बाइक देखो की वेबसाइट पर देख सकते हैं, Hero Honda Cbz Xtreme Self Start 2013 मॉडल बाइक है जिसे अभी कुल 1 लाख km तक चलाया जा चुका है और इसका लोकेशनचंडीगढ़ है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं कीमत 24 हजार रुपए तय किया गया है और ये बाइक 149.2 cc इंजन से लैस है जो 14.4 Ps की पॉवर और 12.8Nm का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इस बाइक को आप 1 लीटर पेट्रोल में 50km तक चला सकते हैं.

नोट:- सेकंड हैंड बाइक खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छी तरीके से जान लें और तब कदम बढ़ाए, वरना आपके साथ कभी भी धोखा हो सकता है.