लूट लो!! Rs.2,720 की खर्च में घर लाएं Honda Livo, माइलेज भी 60kmpl तक…

Honda Livo EMI Plan : होंडा मोटर की Honda Livo की बाइक मार्केट में काफी पसंद की जाती है. क्योंकि आज के समय में लोगों को कम कीमत में बेहतर रेंज, फीचर्स और शानदार डिजाइन वाली बाइक खास कर पसंद आती है. ऐसे में Honda Livo एक बेस्ट ऑप्शन है.

हालांकि, इस बाइक की कीमत 80 हजार रुपए एक्स शोरूम है लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो इसे आप 2,720 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं जिसके बारे में अधिक जानकारी आगे दी गई है.

Honda Livo इंजन और माइलेज

Honda Livo में 109.51 cc 4-स्ट्रोक एसआई एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 8.6 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है. वहीं माइलेज की बात करें तो इसे 60 kmpl में चला सकते है और ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक ऑप्शन दिया हुआ है.

फीचर्स हैं बेजोड़

Honda Livo में ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील, सिंगल पीस सीट, डिजिटल कंसोल, डैशिंग लुक्स, इस बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया हुआ है.

कीमत और EMI प्लान

Honda Motor की Honda Livo बाइक को 84,250 रुपए एक्स शोरूम में खरीदा जा सकता है. वहीं अगर बजट नहीं है तो आप इसे 2,720 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी Bike Deakho की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now