आ गया 125cc वाला Honda का नया स्कूटर, TVS और Hero की बढ़ने लगी मुश्किलें, जानें- कीमत..

Honda Dio 125 : अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है आजकल की लड़कियों की Favorite स्कूटर में से एक Honda की होती है। इस स्कूटर का इंजन काफी ज्यादा अच्छा होता है और यह शानदार बॉडी के साथ आती है अगर आप भी इसे अपने घर लाने का विचार बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।

Honda Dio 125  के फीचर्स 

Honda Dio 125 में 123.92 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 8.28 PS @ 6250 rpm  की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.3 l है और यह 48 kmpl का माइलेज देती है| होंडा डियो 125 की कीमत Rs 83,400   से लेकर Rs 92,300    (एक्सशोरूम, दिल्ली) है.

Honda Dio 125 की पावर और माइलेज 

Honda Dio 125 के इंजन की पावर 8.2 PS है और यह 10.4 Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 48 Km/Litre है। 

Honda Dio 125 की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs 83,400 – 92,300 रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 123.92 CC है।