Yamaha Ray-ZR 125 FI Hybrid : अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है आजकल की लड़कियों की Favorite स्कूटर में से एक Yamaha की होती है। इस स्कूटर का इंजन काफी ज्यादा अच्छा होता है और यह शानदार बॉडी के साथ आती है अगर आप भी इसे अपने घर लाने का विचार बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।
Yamaha Ray-ZR 125 FI Hybrid के फीचर्स
Honda Dio 125 में स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG), स्टार्ट/स्टॉप इंजन, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, Analogue मीटर कंसोल (ड्रम वेरिएंट में) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पास स्विच, Multi-फंक्शन की Switch, Halogen हेडलाइट (ड्रम वेरिएंट) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसके डिस्क और Street रैली वेरिएंट में डिजिटल मीटर कंसोल, वाय-कनेक्ट ऐप और LED हेडलाइट्स भी दी गई हैं।
Yamaha Ray-ZR 125 FI Hybrid की पावर और माइलेज
Yamaha Ray-ZR 125 FI Hybrid के इंजन की पावर 8.2 PS है और यह 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 71.33 Km/Litre है।
Yamaha Ray-ZR 125 FI Hybrid की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs 85,030 – 96,430 रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 125 CC है।