Honda Activa EMI : देश भर में लोगों के बीच होंडा एक्टिवा स्कूटर काफी पसंद की जाती है और लोगों की पहली पसंद भी यही स्कूटर होते हैं, लोग जब शोरूम पर जाते हैं तो सबसे पहले होंडा एक्टिवा को ही देखना पसंद करते हैं.
अगर आप भी इस महीने होंडा एक्टिवा खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है, क्योंकि इस महीने होंडा एक्टिवा की खरीद पर ईएमआई के साथ-साथ कैशबैक ऑफर भी चल रहा है इसके बारे में अधिक जानकारी आगे पढ़ें.
110 सीसी मजबूत इंजन से है लैस
होंडा मोटर्स की होंडा एक्टिवा स्कूटर 110 सीसी (PGM-FI), 4 stroke इंजन लैस किया गया है जो 5.77 KW की पावर है और 8.90Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, इसके अलावा Automatic (V-Matic) गियरबॉक्स और इसे एक लीटर पेट्रोल में लगभग 50 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
Rs.2,351 देकर घर लाएं होंडा की ये स्कूटर
बता दें कि, अगर आप होंडा एक्टिवा को मंथली ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो अभी के समय में केवल इस महीने के लिए ऑफर चलाया जा रहा है. जिसमें आप 2351 रुपए हर महीने हालांकि शोरूम से एमी प्लान को अपने बजट के अनुसार तय कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप कैश पेमेंट के साथ इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आईडीएफसी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप ₹5000 तक का कैशबैक भी पा सकते हैं.=