Hero Zero Developing E-Bike : भारतीय बाइक बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की एंट्री हो रही है. ऐसे में इसी बीच हीरो इलेक्ट्रिक और अमेरिकी बाइक निर्माता जीरो कंपनी ने साझेदारी कर मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने का फैसला लिया है और उसपर तेजी से काम में लग गए है. आइए इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में और डिटेल से जान लेते हैं…
टेस्टिंग के दौरान बेंगलुरू में हुई स्पॉट
बता दें कि, हाल के दिनों में इस इलेक्ट्रिक बाइक को बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया था. जहां से हाथ की जानकारी मेरा साफ-साफ पता चल रहा है कि, इस कंपनी बेहतर माइलेज के लिए तैयार कर रही है और इसे एक बार के चार्ज करने के बाद 170 किलोमीटर तक चला जा सकेगा. जिसकी टॉप स्पीड 136 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और इसमें 7.2 किलोवाट की बैटरी भी देखने को मिल सकती है.
FXE मॉडल बिकाता है 10 लाख रुपए तक
दरअसल, अमेरिकी इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में कंपनी की ये FXE मॉडल बाइक सबसे महंगी 10 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ बिकती है, जिसकी वजह से कंपनी इसे भारतीय बाइक बाजार में कम क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ कम बजट में लोगों के लॉन्च करने की तैयारी में हैं. हालांकि, इसके लॉन्चिंग को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.