Hero Passion Pro : हीरो पैशन प्रो एक 110 सीसी कम्यूटर बाइक है जिसकी स्टाइल काफी मॉडर्न है और इसमें काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक बेहतर माइलेज, शानदार फीचर्स और डिजाइन के लिए जानी जाती है. अगर आप अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं तो इसे 2,770 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं..
हीरो पैशन प्रो बाइक की कीमत
हीरो पैशन प्रो 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसके स्टैंडर्ड ड्रम वेरिएंट को 73,452 रुपये एक्स शोरूम और स्टैंडर्ड डिस्क वेरिएंट को 76,477 रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इसके एक्सटेक ड्रम वेरिएंट की कीमत 76,352 रुपये एक्स शोरूम और डिस्क वेरिएंट की कीमत 79,977 रुपये एक्स शोरूम तक है.
हीरो पैशन प्रो बाइक के फीचर
हीरो पैशन प्रो में हेलोजन बल्ब हेडलाइट, पैशन प्रो में आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी आई3एस स्टैंडर्ड, एक्सटेक वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सेमी डिटिजल इंफॉर्मेशन कंसोल में रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, दी गई है.
जबकि एक्सटेक में सर्विस रिमाइंडर, ब्लूटूथ कनेक्टविटी के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिस्प्ले में कॉलर के नाम के साथ फोन बैटरी परसंटेज, इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर, इस बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.
हीरो पैशन प्रो के मजबूत इंजन
हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल में 110 सीसी इंजन दिया गया है जो 9.1 पीएस की पावर और 9.79 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है, वहीं माइलेज की बात करें तो इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 60km तक चला सकेंगे.
हीरो पैशन प्रो के सस्पेंशन और ब्रेक्स देखें
हीरो पैशन प्रो को डायमंड फ्रेम पर तैयार कर दोनों सिरों पर ज्यादा सस्पेंशन ट्रेवल मिलता है. हीरो पैशन प्रो बाइक के सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट में दोनो व्हील्स पर ड्रम ब्रेक्स और फ्रंट डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिल जाता है.