बस ₹5,047 की किस्त में खरीदें Hero की ये स्टाइलिश Bike, शोरूम में लग गई भीड़…

Hero X Plus 200 4V : हीरो एक्सपल्स 200 4वी बाइक आम लोगों के लिए बजट फ्रैंडली एडवेंचर बाइक है. जो दो वेरिएंट्सः स्टैंडर्ड और रैली एडिशन में उपलब्ध है. वहीं माइलेज के मामले में इस बाइक को प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 60km तक चला सकते हैं.

इस बाइक को अगर आप फाइनेंस प्लान पर खरीदना चाहते हैं तो भी बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार इसे 5,047 रुपए की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं. यहां ऑफर के बारे में खास जानकारी दी गई है.

199.6सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड 4 स्ट्रोक 4 वॉल्व OHC इंजन जोड़ा है जो 8500 आरपीएम पर 19.17पीएस की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.18 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं इसमें 13लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी के साथ 59km का माइलेज देती है.

Hero X Plus 200 4V Price

एक्सपल्स 200 4वी बाइक की शुरुआती कीमत 1,37,496 रुपये से लेकर 1,53,218 रुपये एक्स-शोरूम तक है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero X Plus 200 4V के फीचर्स

4 वॉल्व अपडेट बाइक में एलईडी हेडलैंप्स, टो अलर्ट, एक्सीडेंट अलर्ट, लास्ट व्हीकल पार्किंग लोकेशन और जिओ फेंसिंग, एडिशन में हैंडलबार राइजर्स, आगे और पीछे की तरफ लॉन्ग ट्रैवल एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पेशल डकार बाइक इंस्पायर्ड लिवरी दी गई है.

Hero X Plus 200 4V के सस्पेंशन एवं ब्रेक्स

हीरो एक्सपल्स 200 में 37 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क और प्री लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक जोड़ा गया है. वहीं इसमें दोनों टायरों पर सिंगल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.