Hero Optima CX Electric Scooter : आजकल युवाओं को सस्ते और लंबी रेंज वाले Electric Scooter काफी पसंद आ रहे है। इसी लिस्ट में Hero का भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Optima CX शामिल है। ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएन्ट में आता है। इसकक वजन भी 72 किलो के करीब है जिसे कोई भी बुजुर्ग और महिला आराम से चला सकती है। आइये जानते है इसकी पूरी डिटेल……..
बैटरी और रेंज और कीमत
Hero Optima CX में आपको हाई पावर के साथ 500 वाट की मोटर मिलती है। इसमें आपको सिंगल बैटरी के साथ 82 km और दो बैटरी पैक के साथ 122 किमी की रेंज मिलती है। ये आपको 48 kmph की टॉप स्पीड देता है। ये 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 83,300 रुपये के करीब है।
कैसे है फीचर्स
Hero Optima CX में आपको अलॉय व्हील, USB चार्जिंग पोर्ट, दोनों तरफ ड्रम ब्रेक, रियर व्यू मिरर, सिंगल पीस सीट, सिंपल हैंडलबार, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर ट्यूबलेस टायर, कंबाइंड सिस्टम, ऑडोमीटर, डिजिटल टच स्क्रीन, रियर सीट बैक रेस्ट, ज्यादा लेग स्पेस और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते है।