Hero Glamour Xtec Finance : Hero Motocorp ने 125cc सेगमेंट में कई सारी शानदार बाइक पेश की है। इनमे से एक Hero Glamour Xtec 125 भी है जो काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा Passion Pro, Super Splendor, Xtreme 125R आदि भी शामिल है।
लेकिन Hero Glamour Sporty मॉडल और स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती है। अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदना चाहते है तो इसमें ड्रम और डिस्क वेरिएन्ट को मात्र 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते है। आइये जानते है इसकी फाइनेंस डिटेल्स के साथ ही इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी….
इंजन और पावर
Hero Glamour Xtec में आपको 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 10.84 PS की पावर और 10.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक 60 kmpl का माइलेज देती है। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नैविगेशन, एलईडी हेडलैंप, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ समेत काफी सारे फीचर्स मिलते है। आइये अब देखते है, ग्लैमर एक्सटेक के ड्रम और डिस्क वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल…..
Hero Glamour ड्रम वेरिएन्ट फाइनेंस डिटेल
Hero Glamour Xtec के ड्रम वेरिएन्ट की ऑन रोड़ प्राइस 1.05 लाख रुपये है। अगर आप इसे खरीदने के लिए 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 3 साल में 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से मंथली 2,703 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी। इस तरह आपको कुल 12,300 रुपये ब्याज के एक्स्ट्रा देने होंगे।
Hero Glamour डिस्क वेरिएन्ट की फाइनेंस डिटेल
Hero Glamour Xtec के डिस्क वेरिएन्ट की ऑन रोड़ प्राइस 1.10 लाख रुपये है। अगर इसे खरीदने के लिए आप 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 3 साल में 9.8 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से मंथली 2,862 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी। इस तरह आपको कुल 13,000 रुपये ब्याज के एक्स्ट्रा देने होंगे।