Hero E-Bike : आजकल भारतीय टू व्हीलर मार्केट में ई-बाइक्स का भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। जिनमें युवाओं को पैडल के साथ आ रही इलेक्ट्रिक बाइक्स काफी पसंद आ रही है। इसी सेगमेंट में अब Hero अपनी नई बाइक Electric A2B लेकर आई है। ये वजन में तो हल्की है ही साथ ही इसे चलाने के लिए आपको किसी ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है और ना ही इसे रजिस्टर करवाना पड़ता है। हमसे घर का हर व्यक्ति रोजमर्रा के काम के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
बैटरी और रेंज
Hero Electric A2B ई-बाइक में आपको हाई पावर 5.8 Ah की बैटरी दी गई है जो हाई स्पीड जनरेट करती है और इसकी टॉप स्पीड 45 kmph है। ये लंबे रास्तों पर चलने वाली ई-बाइक है जिसके साथ आपको पैडल भी दिए गए है एक बार फुल चार्ज होने पर ये आपको 70 किमी की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि ये 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
कितनी है कीमत
अभी तक कंपनी ने इसकी डिलीवरी के बारे में को जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान है कि इस साल के अंत तक इसे लॉन्च कर दिया जायेगा। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 35,000 रुपये है। इस ई बाइक में वायर स्पोक व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलता है।
मिलती है सॉलिड बॉडी
अभी ये बाइक ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसे सॉलिड बॉडी से बनाया गया है। सिंपल हैंडलबार होने के कारण लंबे रास्तों पर भी आपको थकान नहीं होती है। सबसे पहले इसे जर्मनी में बनाया गया है और इसे टक्कर देने वाला Avon E Scooter करीब 45,000 रुपये की एक्स शोरूम प्राइस पर मिलता है। जिसमें 1.15 Kwh की दमदार बैटरी होने पर ये आपको 65 किमी रेंज देता है।