सस्ते में लॉन्च हुई ये स्टाइलिश Electric Bike- फुल चार्ज में दौड़ेगी 130km…

GT Texa Electric Bike : इलेक्शन व्हीकल स्टार्टअप कंपनी GT Force ने अब भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसका नाम GT Texa है। आइये आपको बताते है GT Texa के फीचर्स, कीमत, बैटरी और रेंज की पूरी जानकारी…..

कैसे है फीचर्स

GT Force की GT Texa में आपको दो कलर ऑप्शन रेड और ब्लैक के साथ ट्यूबलेस टायर, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, कीलैस एंट्री, 7 इंच LED डिस्प्ले, सेंट्रल लॉकिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्रंट और रियर में ड्यूल टेलीस्कॉपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है।

बैटरी और रेंज

GT Texa इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 3.5 kWh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके साथ माइक्रो चार्जर मिलेगा जो ऑटो कट फंक्शन के साथ आता है जिससे बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते है। इसकी टॉप स्पीड 75 kmph है। जबकि ये तीन मोड्स में से दो अलग-अलग मोड़ में 60 kmph और 50 kmph की टॉप स्पीड देती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कितनी है कीमत

GT Force कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1,19,555 रुपये के करीब बताई जा रही है।