Father’s Day Special : भारत के साथ ही दुनिया के कई सारे देशों में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है। ऐसे मौके पर हर कोई चाहता है कि वह अपने पिता को एक शानदार सा गिफ्ट दे जो उनके काम आ सके।
अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो अब 1 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Scooter में से कोई भी अच्छा सा गिफ्ट उन्हें दे सकते है। आइये आपको बताते है आज 1 लाख रुपये से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट…..
OLA S1X
OLA के लोकप्रिय और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X की एक्स शोरूम प्राइस 74,999 रुपये है। इसमें 2 kWh और 3 kWh की बैटरी मिलती है जो 95 से 151 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है।
Pure EV ePluto EX
Pure EV के ePluto 7G EX में आपको 1.8 kWh की बैटरी मिलती है जो 85-101 किमी की रेंज देती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 77,999 रुपये है।
Odysse E2go Plus
Odysse E2go Plus में आपको पोर्टेबल बैटरी पैक दिया जाता है जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज दे सकती है और इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 81,400 रुपये है।
Magnus LT
Ampere कंपनी के Magnus LT में आपको 60 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किमी रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 45-50 kmph है। जबकि इसकी एक्स शोरूम प्राइस 84,900 रुपये है।
TVS iQube
TVS iQube में आपको 2.2 kWh वाले बैटरी पैक में 75 kmph की टॉप स्पीड और 950 वाट का चार्जर दिया गया है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 94,999 रुपये है।