Car Servicing Tips: आज ही मैकेनिक से चेक करवाएं कार के इन पार्ट्स को, मिलेगी जबरदस्त माइलेज…

Car Servicing Tips: नियमित रूप से कराई जाने वाली सर्विसिंग और मेंटेनेंस किसी भी गाड़ी की उम्र लंबी करती है, साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतरीन माइलेज भी देती है. लेकिन इसके बाद भी उपभोक्ताओं को ये मालूम होना चाहिए कि उन्हें अपनी गाड़ी के किन जरूरी पार्ट्स को मैकेनिक के पास सर्विसिंग के लिए ले जाने पर निश्चित रूप से जांच जरूर करवाने चाहिए.

इन जांच के माध्यम से ये सुनिश्चित होता है कि गाड़ी की स्थिति कैसी है. चलिए जानते हैं गाड़ी के उन महत्वपूर्ण पार्ट्स और सिस्टम के बारे में जिनकी जांच निश्चित रूप से करवानी चाहिए:

  1. फिल्टर और इंजन ऑयल

किसी भी गाड़ी के सुरक्षा के लिए ऑयल फिल्टर और इंजन ऑयल काफी महत्वपूर्ण होता हैं. इसीलिए इनकी जांच समय-समय पर करानी ही चाहिए.

  1. एयर फिल्टर

इंजन में हवा को साफ करने का काम एयर फिल्टर करता है. इंजन की परफॉर्मेंस को गन्दा एयर फिल्टर प्रभावित करके फ्यूल की खपत बढ़ा देता हैं.

  1. स्पार्क प्लग्स

स्पार्क प्लग्स के खराब होने की स्थिति में इंजन को प्रभावित कर माइलेज को कम कर देता हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  1. टायर प्रेशर और कंडीशन

टायरों का सही प्रेशर और कंडीशन भी फ्यूल के फ्यूल की खपत बढ़ा देता है.

  1. ब्रेक सिस्टम

सही तरीके से ब्रेक्स के काम न करने की स्थिति में सुरक्षा तो खतरे में पड़ती ही है, साथ ही साथ माइलेज पर भी असर पड़ता है.

  1. बैटरी और इलेक्ट्रिकल सिस्टम

कमजोर या खराब बैटरी इंजन पर अतिरिक्त दबाव डालके फ्यूल की खपत को बढ़ा देता है.

  1. कूलेंट और कूलिंग सिस्टम

कूलेंट और कूलिंग सिस्टम इंजन के तापमान को नियंत्रित रखने का काम करता है इसीलिए इसका सही तरीके से काम करना जरूरी है.

  1. इग्निशन सिस्टम

इग्निशन सिस्टम का खराब होना भी माइलेज पर असर डालता है.

  1. एक्जॉस्ट सिस्टम

एक्जॉस्ट सिस्टम में लीकेज या ब्लॉकेज होने से भी माइलेज कम कर हो जाता है.

  1. फ्यूल सिस्टम

फ्यूल फिल्टर और फ्यूल पंप के कारण भी माइलेज कम हो जाता है.