Tweak Cars : केवल 3 पहिए पर चलेगी ये कार, पैडल मारने से बढ़ जाती है रेंज, जानें- कीमत…

Tweak Cars : अब देश और दुनिया में पेट्रोल और हाइब्रिड कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों का भी परचम लहराता हुआ देखने को मिलता है। लेकिन अब इसी लिस्ट में जर्मन ऑटोमेकर कंपनी Tweak GMBH ने एक खास कार तैयार की है। इस कार का नाम Tweak 5 है। ये एक थ्री व्हीलर कार है। ये हर तरह की सड़कों पर भी आसानी से चल सकती है और टर्न लव सकती है। इसमें 2 लोग आसानी से बैठ सकते है।

सस्टेनिबिलिटी और पर्यावरण का रखा गया ध्यान

इस कार को पूरी तरह सस्टेनिबिलिटी और पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 190 kmph है और ये सिंगल चार्ज में 500 किमी रेंज देती है। इसका डिज़ाइन काफी यूनिक है और इसका वजन भी आम कारों की तुलना में कम है। इसका दरवाजा सामने की तरफ ऊपर की ओर खुलता है।

वीडियो गेम खेलने जैसा

इस इलेक्ट्रिक कार में स्टीयरिंग व्हील नहीं बल्कि आपको दो जॉयस्टिक दिए गए है। जिससे इस कार को कंट्रोल किया जाता है। इसमें आपको गियर भी नहीं दिया गया है जबकि इसकी जगह पैडल दिए गए है। जॉयस्टिक अगले पहिये से कनेक्ट होती है और ड्राइवर इसे एक हाथ से भी आसानी से चला सकते है। लेकिन स्टीयरिंग की तुलना में इसे चलाना थोड़ा अलग है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर ड्राइवर को बायीं ओर गाड़ी मोड़नी है तो उसे दायीं ओर के जॉयस्टिक को आगे करना होगा वहीं दायीं और मुड़ने के लिए बायीं ओर के जॉयस्टिक को आगे करना होता है। इसे चलाना एक वीडियो गेम जैसा लगता है। ये बिलकुल स्टीयरिंग जैसा ही लगता है जिसे दो अलग-अलग भागों में बाँट दिया गया हो। जॉयस्टिक पर ही इंडिकेटर, हॉर्न, लाइट्स, वाइपर्स जैसे जरूरी फंक्शन के बटन दिए गए हैं।

कार की प्री-बुकिंग हुई शुरू

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको पैडल भी दिए गए है। अगर कार चलाते समय ड्राइवर और यात्री पैडल मारते है तो इसकी मोटर को एक्स्ट्रा पावर मिलती है। पैडल मारने से सिस्टम बैटरी बचाने लगता है और कम पावर का इस्तेमाल करता है। जिससे इसकी बैटरी लंबे समय तक चलती है और कार भी लंबी दूरी तय कर सकती है।

हालांकि, पैडल मार कर कार की मोटर को असिस्ट किया जा सकता है। सिर्फ पैडल मारकर ही कार नहीं चलाई जा सकती है। शुरुआती दौर में इस कार के सिर्फ 500 विकल्प बनाए जाएंगे। इसकी प्री-बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 48 लाख रुपये है।