Bajaj CT 110X EMI Plan : बजाज सीटी 110एक्स बाइक भारतीय बाइक बाजार में अपनी बेहतर माइलेज और फीचर्स के जानी जाती है. ये बाइक माइलेज के मामले में एक लिटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की है और इसे आप 69,216 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं.
अगर आप इस बेहतर माइलेज वाली बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसे आप 999 रुपए की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं. इस ऑफर के बारे में और जानकारी यहां देखें…
115.45cc का मजबूत इंजन
Bajaj की बाइक में 115.45cc एयर कूल्ड इंजन इलेक्ट्रॉनिक कार्ब्युरेटर के साथ दिया गया है जो 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स और वेट मल्टीप्लेट क्लच जोड़ा गया है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स भी जबरदस्त
इस कम्यूटर बाइक में फ्रंट पर हाइड्रॉलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन मिलते हैं, वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें फ्रंट व रियर दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.
फीचर्स भी खास
बजाज सिटी 110एक्स (Bajaj CT 110X) मोटरसाइकिल के फीचर्स लिस्ट में एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, ब्रेस्ड हैंडल बार, ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, क्रैश गार्ड, मेटल बैली पैन, रबर टैंक पैड, अलॉय व्हील्स, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल के साथ टेल रैक भी शामिल है.