मात्र ₹9,874 खर्च कर खरीदें सिंगल चार्ज ने 80km दौड़ने वाली ये E-Scooty…

Evtric Ride E-Scooty : आज के समय में पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है और लोग पेट्रोल की कीमत से तंग आकर अपने लिए एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं. जिससे कम से कम खर्च में अधिक से अधिक दूरी किया जा सके और उनके जेब पर पड़ने वाला बोझ भी कम हो जाए, तो अगर आप भी इस समस्या का सामना लंबे समय से कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आने वाली है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आएं जिसे सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर दूर चला सकते हैं. आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जान लेते हैं…

दरअसल, हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चर्चा कर रहे हैं वो ईवीट्रिक इलेक्ट्रिक (Evtric Electric) की ईवीट्रिक राइड ई-स्कूटी (Evtric Ride E-Scooty) है. जिसकी कीमत मार्केट में 79,335 रुपए एक्स शोरूम से 98,100 रुपए एक्स शोरूम तक है और कमाल की बात तो ये है कि इसे आप केवल 9,874 रुपए की डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

Evtric Ride के बैटरी, मोटर और रेंज देखें

ईवीट्रिक इलेक्ट्रिक (Evtric Electric) की ईवीट्रिक राइड ई-स्कूटी (Evtric Ride E-Scooty) में एक पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 250w BLDC हब मोटर लैस किया है, जिसे एक बार चार्ज करें और 80 किलोमीटर तक दौड़ाएं और इसे चार्ज करने में भी 4 घंटे का ही समय लगता है.

मिलते हैं शानदार फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रही बात फीचर्स की तो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल/एसएमएस अलर्ट, एलईडी टेल लाइट, स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, साइड स्टैंड सेंसर, चार्जिंग पावर प्वाइंट जैसे खास फीचर्स मिलते हैं.

देखें ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

जबकि इसमें फ्रंट पर डिस्क और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का यूज किया हुआ है और सस्पेंशन के लिहाज से फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड में हाइड्रोलिक एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है.

क्या है डाउन पेमेंट ऑफर?

वहीं डाउन पेमेंट ऑफर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 9,874 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं और ये खास ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल रहा है.