Essel Energy Get 7 E-Scooter : लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं. ऐसे में लोग अपने लिए एक ऐसी बाइक या स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं जो काम से कम खर्च में बेहतर रेंज कर करें और उनके जेब पर बोझ ना बने.
अगर आप भी इसी तरह का कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसा ही एक Essel Energy Get 7 E-Scooter लेकर आएं है जिसे आप केवल ₹1338 की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. आइए इसपर नजर डालते हैं..
बैटरी, रेंज और मोटर
Energy Get 7 E-Scooter को कंपनी ने बेहतर रेंज देने के लिए 250W BLDC मोटर से लैस किया है और इसमें लगी बैटरी 2 साल की वारंटी के साथ आती है. इसके अलावा इसे सिंगल चार्ज में 70 से 80km तक चलाया जा सकता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूद अलग-अलग कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से बेहतर साबित हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
अलग-अलग वेरियंट
कंपनी ने इसे कुल तीन अलग-अलग के साथ मार्केट में पेश किया है. जिसमें एस्सेल एनर्जी गेट 7 11AH Li शामिल है और ये 30 से 40 km सिंगल चार्ज में कवर करता है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 43,500 रुपए एक्स शोरूम खर्च करना होगा.
इसके अलावा अगला एस्सेल एनर्जी गेट 7 13AH Li है जो सिंगल चार्ज में 40 से 50km की दूरी तय करता है और इसे चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय भी लग जाता है. वहीं कीमत की बात करें तो 45,450 रुपए एक्स शोरूम है. वहीं अगला वेरिएंट एस्सेल एनर्जी गेट 7 16AH Li है जिसको लेकर कंपनी दावा करती है कि इसे सिंगल चार्ज में 70 से 80km तक चला सकते हैं और इसकी कीमत 48,500 रुपए एक्स शोरूम है.
Energy Get 7 E-Scooter प्राइस एंड ईएमआई प्लान
लेकिन हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं वो Energy Get 7 E-Scooter है और इसे मार्केट में कंपनी ने 43,500 रुपए एक्स शोरूम के साथ पेश किया है. लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे केवल 1338 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं. हालांकि, ये ऑफर आपको बाईक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगा.