Hydrogen Fuel : देश में 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। इस दौरान देश में चुनावी रैलियां भी चल रही है जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन फ्यूल को भविष्य का ईंधन बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही फॉसिल फ्यूल को इंपोर्ट करेगा और हमारे किसान इस ग्रीन फ्यूल का निर्माण कर सकेंगे।
हाइड्रोजन से चलेंगे वाहन
इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में हाइड्रोजन फ्यूल से ही सभी वाहन चलेंगे और इससे किसानों का भी विकास होगा। पीएम मोदी देश के विकास के साथ ही किसानों की भलाई के लिए भी काम कर रहे हैं।
किसानों को होगा फायदा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसान अब अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता भी बनेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एथनोल इंडस्ट्री किसानों के लिए वरदान साबित होगी और इसकी डिमांड बढ़ने के साथ ही एग्रो-इकोनॉमी में भी बदलाव आएगा।
नितिन गडकरी का फ्यूचर प्लान
नितिन गडकरी ने संबोधित करते हुए कहा कि कुछ सालों में सभी ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा और मोटरसाइकिल व कार 100 फीसदी इथेनॉल से चलेंगे, यह मेरा सपना है। देश के प्रधानमंत्री भी भारत को USD 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाना चाहते है। बिना पानी, हवा, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन के देश का संपूर्ण विकास होना नामुमकिन है। NDA सरकार देश के साथ ही बिहार के लिए तेज रफ्तार से विकास कार्यों पर काम कर रही है’।