ड्राइवरलेस कार को लेकर Nitin Gadkari ने कही बड़ी बात, आपके लिए जानना बेहद जरूरी..

Driverless Cars : पिछले कुछ समय से भारत में भी ड्राइवरलेस कारों की चर्चा हो रही है। लेकिन चालक रहित कारों को भारतीय मार्केट में लाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कई बार विरोध जता चुके है।

उन्होंने ड्राइवरलेस कार (Driverless Cars) के आने से ड्राइवरों की नौकरी खतरे में आने की बात कही है। उन्होंने बताया कि अगर भारत में ड्राइवरलेस कारें आती है तो 80% ड्राइवरों की नौकरी चली जाएगी।

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि ड्राइवरलेस कारें केवल छोटे देशों में ही सफल रहती है। भारत जैसे बड़े देश में अगर ड्राइवरलेस कारें चलती है तो बहुत बड़ी आबादी बेरोजगार हो जाएगी। इससे पहले भी नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ड्राइवरलेस करो का विरोध करते हुए कहा था कि “मैं भारत में ड्राइवरलेस कारों को कभी नहीं आने दूंगा क्योंकि इससे कई ड्राइवरों की नौकरियां चली जाएंगी और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।”

आपको बता दे की गडकरी (Nitin Gadkari) ने सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अन्य तकनीकी प्रगति को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी गाड़ी में 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को खत्म करने और वाहन निर्माण की गुणवत्ता में सुधार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।