Bajaj Freedom 125 vs Splendor XTEC : हाल ही में बजाज ऑटो ने देश की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 पेश की है। अब इसकी तुलना बाजार में पहले से मौजूद अन्य बाइक्स से हो रही है। आज हम आपको Bajaj Freedom 125 CNG और Hero Super Splendor XTEC की तुलना करके बताने वाले है। आइये जानते है इन दोनों में कितना और किस चीज का फर्क है?
इंजन और माइलेज
Bajaj Freedom में आपको 124.9cc का इंजन दिया गया है जो 9.3bhp की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj Freedom आपको CNG और पेट्रोल मोड़ दोनों को मिलाकर 330 किमी रेंज देती है।
जबकि, Super Splendor XTEC में आपको 124.7cc का इंजन मिलता है जो कि 10.7 bhp की पावर और 10.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये आपको 65 kmpl का माइलेज देती है।
क्या मिलते है फीचर्स
Bajaj Freedom 125 में आपको LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल और मिस्ड कॉल अलर्ट, बैटरी स्टेटस जैसी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें आपको चार्जिंग के लिए USB पोर्ट भी दिया गया है।
जबकि Hero Super Splendor XTEC में आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियल-टाइम फ्यूल एफिशिएंसी और मैसेज-कॉल अलर्ट्स शो करेगा। इसके अलावा USB चार्जिंग पोर्ट और स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी भी बाइक में दी गई है।
कितनी है कीमत
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के तीन वेरिएन्ट मिलते है, जिसमें NG04 Drum वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये, NG04 Drum LED वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपये और NG04 Disc LED वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये तय की गई है। ये एक्स शोरूम प्राइस है।
जबकि Hero Super Splendor XTEC में दो ड्रम और डिस्क दो वेरिएन्ट मिलते है। इसका ड्रम वेरिएन्ट 85,178 रुपये (एक्स-शोरूम) और डिस्क वेरिएंट 89,078 रुपये (एक्स-शोरूम) में आपको मिलेगा।