आ गई गर्मी! कार में भूलकर भी न रखें ये सामान, वरना लग सकती है भयंकर आग….

Car Fire Causes : देश भर में कड़ाके की गर्मी पडनी शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों के लिए दोपहर में बाहर निकलन पाना काफी मुश्किल हो रहा है. अब जाहिर सी बात है गर्मी इतनी अधिक होने के कारण लोग अपनी कारों से बाहर निकलते हैं. लेकिन नतीजा यह हो रहा है कि आज के समय में लोग अपनी कारों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

क्योंकि गर्मी के महीने में खासकर गाड़ियों में आग लगने की खबर सामने आती रहती है. अब इस आग लगने के पीछे कई बड़े और कई खास वजह भी है. इसके बारे में उनको जानकारी नहीं है तो अगर आप भी गर्मी के दिनों में अपनी कार से बाहर ऑफिस या किसी काम पर जाते हैं तो आपके लिए या खबर बेहद काम की होने वाली है और आप अपनी कार को जलने से बचा सकते हैं.

इन कारणों से लगती है आग

दरअसल, आज के समय में लोग दोपहर के समय में जब अपनी कार को ऑफिस या मार्केट में लेकर जाते हैं तो उसे पार्किंग में ना खड़ी करके बीच सड़क पर या किसी ऐसी जगह पर खड़ी करते जहां उस कार पर सीधी सूर्य की तेज रोशनी पड़ती है. जिसकी वजह से कर में किसी तरह का कोई प्लास्टिक बोतल या फिर कोई अन्य पदार्थ लाइटर या माचिस की तीली पड़ी रहती है तो अपने आप अचानक से आग लग जाती है.

इसके अलावा अगर आप किसी कारण बस अपने कार में लाइटर रखते हैं तो आज ही आप उसे बाहर निकाल कर फेंक दें या फिर उसे अपने पास लेकर घूम अगर आप अपनी कर को धूप वाली जगह पर खड़ी करते हैं और उसके अंदर लाइटर गलती से भी छोड़ देते हैं तो कड़कती धूप की रोशनी पडने से लाइटर फट सकता है और आपकी कार में आग लग सकती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे करें बचाव

घर आप अपनी कार को सुरक्षित बचाना चाहते हैं तो उसे जब कभी भी ऑफिस या फिर किसी काम से बाहर लेकर जाए तो हमेशा ध्यान रखें कि उसे पार्किंग जोन में ही खड़ी करें. इसके अलावा आप भूलकर भी अपनी कार में गर्मी के दिनों में किसी ऐसे धातु या पदार्थ को न रखें जो आपके हिसाब से आपकी कार के लिए घातक साबित हो सकता है.