Mahindra Thar और Force Gurkha : जानें- कीमत और पावर के मामले में कौन बेहतर?

हाल ही में Force Motors ने भारतीय बाजार में अपने अपडेटेड गुरखा 3-डोर मॉडल को पेश किया है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 16.75 लाख रुपये है। इसके अलावा Gurkha 5-डोर वर्जन को भी पेश किया गया है।

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Maruti Jimny और Mahindra Thar जैसे SUV से होने वाला है। आइये आपको इनकी तुलना करते हुए बताते है, इनकी कीमत, फीचर्स और डिज़ाइन के बारे में सब कुछ।

डिज़ाइन और डाइमेंशन

पहले वाले दो मॉडल की तुलना में नई और अपडेटेड गोरखा 3-डोर काफी लंबी है। इसकी ऊंचाई 2,080 मिमी है जो थार से 225 मिमी और Jimny से 360 मिमी ज्यादा है। इसके साथ ही 3-डोर Force Gurkha की लंबाई 3,965 मिमी और चौड़ाई 1,865 मिमी है।

फीचर्स और इंटीरियर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई Force Gurkha 3-डोर में 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए है। लेकिन ये Mahindra Thar और Maruti Jimny में दी गई सुविधाओं से थोड़ा कम है। Jimny में 6 एयरबैग्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, प्रीमियम साउंड सिस्टम, रियर डीफॉगर और हेडलैंप वॉशर है।

जबकि, महिंद्रा थार में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायर्ड एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले है। लेकिन नई Gurkha अपने कॉम्पीटिटर से आगे चल रही है। इसकी वाटर वेडिंग क्षमता 700 मिमी है जो थार से 50 मिमी ज्यादा है और Jimny से लगभग दोगुनी है।

कितनी है इनकी कीमत

इनकी कीमत की बात करें तो Force Gurkha 3-डोर 16.75 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइस पर आ रही है जो सबसे महंगी है। ये ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली थार के केवल टॉप-एंड डीजल वेरिएन्ट की तुलना में ज्यादा सस्ती है। जबकि Maruti Jimny को आप केवल 12.74 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइस पर खरीद सकते है।