TATA से कई गुना बेहतर है Citroen की ये नई कार, मात्र ₹11,000 देकर कर सकते हैं बुक…

Citroen Basalt : भारतीय बाजार में आखिर लम्बे इंतजार के बाद Citroen Basalt लॉन्च हो ही गई. मालूम हो कि Citroen Basalt SUV की डिलीवरी सितंबर से शुरू होगी. मार्केट में Citroen Basalt का सीधा मुकाबला टाटा कर्व एसयूवी से होने वाला है, मालूम हो कि Tata Curvv SUV आगामी 2 सितंबर को देश में लॉन्च होने वाली है.

Citroen की लाइनअप में शामिल होने वाली नई कूप एसयूवी Citroen Basalt पांचवी कार है. Citroen Basalt से पहले कम्पनी ने Citroen C3, eC3, सी3 एयरक्रॉस और सी5 एयरक्रॉस को लॉन्च कर चुकी है. वहीं नई SUV Citroen Basalt को उपभोक्ता कुल सात कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं, मालूम हो कि मोनोटोन और डुअल टोन ऑप्शन भी उपभोक्ताओं को मिलने वाला हैं.

वहीं Citroen कंपनी ने अपनी दूसरी कारों की तरह ही अपनी नई लॉन्च Citroen Basalt SUV को काफी अफोर्डेबल रेंज में लॉन्च किया है. मालूम हो कि कंपनी ने Citroen Basalt की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 7.99 लाख रुपये से रखी है. वहीं इसकी बुकिंग अमाउंट 11,001 रुपये मात्र है. लेकिन Citroen Basalt की ये कीमत आगामी 31 अक्टूबर 2024 तक ही हैं, इसके बाद Citroen Basalt SUV के दाम बढ़ जाएंगे.

Citroen Basalt की 4252mm की लंबाई, और 1765mm की चौड़ाई, 1593mm की ऊंचाई और 180mm ग्राउंड क्लियरेंस के साथ 2651mm व्हीलबेस के साथ आ रहा है. वहीं 470 लीटर का बूट स्पेस भी इस SUV में उपभोक्ताओं को मिल रहा है.

इसके अलावा Citroen Basalt SUV में V शेप के LED DRL, एलईडी टेललैंप, सी3 एयरक्रॉस की तरह बंपर, कूप स्टाइल स्लोपी रूफलाइन, शार्क फिन एंटीना और डुअल टोन अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं Citroen Basalt SUV में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, हिल-होल्ड असिस्ट भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया गया है.