कार-बाइक चालक ध्यान दें! जल्दी बनवा लीजिए ये डॉक्यूमेंट, वरना लगेगा ₹10,000 का जुर्माना…

Valid PUC Certificate : दुपहिया या चार पहिया वाहन के मालिक है तो ये खबर बिल्कुल ही आपके काम की है। दिल्ली में बिना वैध पीयूसी वाले वाहनों का अब ई-चालान कटना शुरू होने वाला है। मालूम हो कि दिल्ली सरकार की ओर से इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं। फिलहाल दिल्ली के 100 पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच की सुविधा शुरू की जाएगी। वाहन के पास वैध पीयूसी है या नहीं इसका पता कैमरे वाहन के नंबर प्लेट को स्कैन करके लगाएंगे।

आगामी सप्ताह से (Valid PUC Certificate) वैध पीयूसी (प्रदू्षण नियंत्रण) प्रमाणपत्र के बिना दिल्ली में वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है। दिल्ली सरकार ने फिलहाल वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली के कुछ पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच के लिए कैमरे और सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने के लिए निजी कंपनी नवगति टेक को पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार निजी कंपनी नवगति टेक को अगले 15 दिन के अंदर अपने काम की शुरुआत करनी है।

निजी कंपनी नवगति टेक को मिला पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट

दिल्ली सरकार ने निजी कंपनी को आगामी पांच सालों के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया है। वहीं दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ( डीटीआईडीसी ) इसी टेंडर को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के बाकी 400 पेट्रोल पंपों पर भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल काम करवाएगा। फिलहाल नवगति टेक को दिल्ली के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर अपना पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने का आदेश दिया गया है।

पीयूसी नहीं होने पर कटेगा ई-चालान

दिल्ली पेट्रोल पंपों पर आने वाले सभी वाहनों में वैध पीयूसीसी नहीं होने की स्थिति में प्रदूषण जांच के लिए कुछ घंटों का समय दिया जाएगा अगर दिए गए समय में पीयूसी नहीं बनवाया गया तो स्वत: ही ई-चालान कट जाएगा। साथ ही इसकी सूचना मोबाइल पर भेज दी जाएगी।