कॉलेज गर्ल्स लिए बेस्ट है 80Km रेंज वाली ये E-Scooter, मात्र ₹1,680 की EMI शो-रूम से उठा लीजिए..

Warivo Motor Nexa E-Scooter : भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर उनकी बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स के लिए खासकर पसंद किए जाते हैं. ऐसे अगर आप एक कॉलेज बॉय या गर्ल हर रोज 50 किलोमीटर से 60 किलोमीटर सफर कर कॉलेज जाते हैं और आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं इसका बजट कम हो और माइलेज बेहतर हो तो वारिवो मोटर्स नेक्सा (Warivo Motor Nexa E-Scooter) को देख सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक से जुड़ी और खास जानकारी आगे देखें…..

Warivo Motor Nexa के बैटरी, मोटर व माइलेज

वारिवो मोटर्स नेक्सा (Warivo Motor Nexa E-Scooter) में कंपनी ने 1.35kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 250w BLDC हब मोटर लैस किया हुआ है जो सिंगल चार्ज में लगभग 70/80 किमोलिटर का रेंज कवर करता है. जबकि इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने में 6/7 घंटे का लग जाता है और इसे आप अपने घर पर भी चार्ज कर सकते हैं.

Warivo Motor Nexa के सस्पेंशन व ब्रेक्स

रही बात सस्पेंशन की तो इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जोड़ा है, जबकि बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से इसमें आगे की तरह डिस्क और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस भी जोड़ा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिलता है रिमोट स्टार्ट जैसे खास फीचर्स

इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो, इसमें में एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिमोट स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी इंडिकेटर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट जैसे तगड़े फीचर्स मिल जाते हैं.

कीमत और ईएमआई प्लान देखें

वहीं वारिवो मोटर्स नेक्सा (Warivo Motor Nexa E-Scooter) की कीमत पर नजर डालें तो, इसे आप 58,300 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर टॉप मॉडल 71,300 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर में 1,680 रुपए हर महीने की खर्च पर भी खरीद सकते हैं.