Car Under 4 Lakh : जब भी कोई व्यक्ति गाड़ी खरीदता है तो सबसे पहले उस कार की कीमत देखता है कि ये उसके बजट में आएगी या नहीं। इसी तरह अगर आप भी कोई लो बजट वाली कर खरीदना चाहते हैं तो हम आपको आज 4 लाख रुपए के बजट में आने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे है। इस लिस्ट में Maruti Suzuki और Bajaj टैक्सी आती है। आइये जानते है इनके बारे में….
Maruti Suzuki Alto K10
Maruti Suzuki Alto K10 आम आदमी के बजट में आती है और किफायती होने के साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिए गए है। इसमें AGS टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया गया है और डिजिटल स्पीड डिस्प्ले भी लगाया गया है। इसके स्टीयरिंग व्हील में ऑडियो एंड वॉइस कंट्रोल का फीचर भी ऐड है।
Maruti Suzuki Alto K10 में बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए 4 स्पीकर्स दिए गए है। इसमें स्मार्टफोन नेवीगेशन का फीचर स्मार्टप्ले स्टूडियो के साथ आता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 3.99 लाख रुपये से शुरू है।
Bajaj Qute
Bajaj Qute एक ऑटो टैक्सी के रूप में आती है और इसमें आपको 216.6 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जिससे 9.15 kW की मैक्सिमम पावर मिलती है। इसमें LPG और CNG के साथ ही 3 कलर ऑप्शन भी दिए गए है। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 20.6 लीटर की है। बजाज क्यूट एक छोटी टैक्सी है जिसे ट्रैफिक में भी आसानी से चलाया जा सकता है। जबकि सामान रखने के लिए भी अच्छा स्पेस दिया गया है। इस ऑटो-टैक्सी की एक्स-शोरूम प्राइस 3.61 लाख रुपये से शुरू है।