Car Care Tips : कार के इंजन की उम्र बढ़ाना चाहते हैं तो आज ही करे ये जरूरी काम…

Car Care Tips इंजन किसी भी कार का सबसे अहम हिस्‍सा होता है। अगर इंजन एक भी हिस्से में खराबी आ जाती है तो फिर गाड़ी को आगे या पीछे करना भी वाहन चालक के लिए टेढ़ी खीर साबित हो जाता है। ऐसे में हर वाहन चालक की एक ही मंशा होती है कि उसकी गाड़ी का इंजन ठीक रहे ताकि उसे कोई परेशानी उठानी नहीं पड़े। लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के कार को उपयोग करने के लिए गाड़ी के इंजन की उम्र को बढ़ाना सबसे बेहतरीन उपाय हैं। वो कौन सी बाते हैं जिन्हें ध्‍यान में रखकर इंजन के उम्र को बढ़ाया जा सकता है चलिए जानते हैं यहां:-

किसी भी गाड़ी के लिए इंजन का ठीक होना काफी अहम होता है

गाड़ी के इंजन का सही तरह से ध्‍यान न रखने की स्थिति में गाड़ी के चालक से लेकर गाड़ी दोनों को ही कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए समय-समय पर सर्विसिंग और इंजन ऑयल के ऊपर ध्यान देते रहना चाहिए।

  1. सर्विसिंग

किसी भी गाड़ी के इंजन की उम्र को बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी काम होता है समय पर गाड़ी की सर्विसिंग करवाना ऐसा करने से कई तरह की समस्‍यों को आसानी से खत्‍म किया जा सकता है।

  1. इंजन ऑयल

किसी भी गाड़ी में अगर सही इंजन ऑयल का उपयोग नहीं किया जाता है तो परेशानी उठाना पड़ सकता है। ऐसे में सही इंजन ऑयल का उपयोग करना जरूरी होता है। वहीं सामन्यतः 10 हजार किलोमीटर चलने के बाद इंजन ऑयल को बदलवा लेने से गाड़ी के इंजन की उम्र (Car Engine Maintenance) स्वतः बढ़ाई जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  1. कूलेंट

कूलेंट का भी काफी अहम योगदान होता है इंजन की उम्र को बढ़ाने में ऐसे में सही क्‍वालिटी के कूलेंट का ही उपयोग करना चाहिए।

  1. फिल्‍टर

ऑयल फिल्‍टर और एयर फिल्‍टर के उपयोग से भी गाड़ी के इंजन की उम्र बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में गाड़ी की सर्विस के समय ऑयल फिल्‍टर और एयर फिल्‍टर को बदलवाकर इंजन की उम्र को बढ़ाया जा सकता है।