Tata Punch EMI : अगर आप भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata Punch खरीदने के बारे में सोच रहे है और आपके पास इतना पैसा नहीं है तो डाउन पेमेंट देकर इसे आसान किस्तों में घर ला सकते है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है।
इसमें आपको दमदार इंजन, मस्कूलर लुक, 5 स्टार रेटिंग मिलती है। इसलिए आज हम आपके लिए Tata Punch मैन्युअल पेट्रोल वेरिएन्ट ऑप्शन में दो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल एडवेंचर और एडवेंचर रिदम के डाउन पेमेंट ऑप्शन के साथ ही लोन, किस्त और ब्याज दर समेत सारी डिटेल बताने जा रहे है।
कैसा है इंज और पावर
Tata Punch में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 88 PS की पावर और 115 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका लुक और इसके फीचर्स तो बेहद शानदार है ही, साथ में ये आपको 20 kmpl का माइलेज भी देती है।
Tata Punch Adventure Manual EMI
इस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 7 लाख रुपये और ऑन रोड़ प्राइस 7.78 लाख रूपये है। अगर आप इसे खरीदने के लिए 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल में चुकानी होगी। इसके लिए हर महीने आपको 14,261 रुपये की EMI देनी होगी। इस तरह 1.69 लाख रुपये ब्याज लगेगा।
Tata Punch रिदम मैन्युअल EMI
Tata Punch के इस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 7.35 लाख रुपये और ऑन रोड़ प्राइस 8.26 लाख रुपये है। अगर इसे खरीदने के लिए आप 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल में चुकानी होगी। इसके लिए हर महीने आपको 15,071 रुपये की EMI देनी होगी। इस तरह 1.78 लाख रुपये ब्याज लगेगा।